भागलपुर, अगस्त 2 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरचकला पंचायत के वार्ड नम्बर-10 फुदकीचक निवासी अरुण महतो के 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया महतो की बदमाशो ने गोली मार हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कारण का स्पष्ट खुलासा नही हो पाया है। सूचना मिलते हो गोगरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनो से पूछताछ कर आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर स्थानीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हत्याकांड की जांच पुलिस कर रही है। घटना में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ विध...