भागलपुर, जनवरी 29 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि मौनी अमावस्या पर बुधवार को ठंड में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बन्नी गंडक नदी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने बताया स्नान करने से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है। स्थानीय पंडित परमानंद मिश्रा ने बताया कि इस दिन मौन रहने, पवित्र गंगा में स्नान करने और दान करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होती हैं और सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही यह भी मान्यता है कि इससे मोक्ष प्राप्ति होती है। उल्लेखनीय है कि कि मौनी अमावस्या में गंडक में स्नान करने को लेकर सुबह होते दूर-दूर से श्रद्धालु मौन होकर बन्नी गंडक घाट में डूबकी लगाकर पूजा अर्चना की। मौनी अमावस्या पर गंडक नदी में स्नान करके के लिए आए श्रद्धालु ने बताया कि स्नान के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। मौनी अमावस्या में स्नान करने से मेरे मन को बहुत शांति मि...