भागलपुर, नवम्बर 2 -- खगड़िया। शहर के गोशाला रोड स्थित पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में रविवार को पूर्व सैनिक संघ की बैठक में जिले में जल्द मोबाइल सीएसडी कैंटीन खोलने की जानकारी दी गई। बैठक में सबसे पहले पूर्व सैनिक संघ के सदस्य अंबेडकर वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। वही चुनाव के बाद जिलाधिकारी से मिलकर संघ भवन के लिए जमीन हस्तांतरण करने की प्रक्रिया के लिए मिलकर आग्रह करने की बात कही गई। इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत बतायी। वही बताया गया कि जिलाध्यक्ष श लक्ष्मी प्रसाद याद फिर से बीमार पड़ जाने के कारण बैठक में भाग नहीं ले सके। मोबाइल सीएसडी कैंटीन के लिए पहल जारी है और जल्दी ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में पूर्व सैनिक हवलदार रितेश कुम...