भागलपुर, फरवरी 2 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसम भवन में एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले एक माह के मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण के उपरान्त रविवार को 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार, केवीआईसी के नोडल पदाधिकारी गोपाल सिंह,गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित व एमएसएमई मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक रमेश यादव के द्वारा संयुक रूप से किया गया। सहायक निदेशक रमेश यादव ने बताया कि 42 छात्रों का एक माह का निःशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरुआत गत 27 दिसंबर को आरंभ किया गया था जिसमें से 35 छात्रों का अटेंडेंस 75 फीसदी से अधिक होने पर उनको प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। नोडल पदाधिकारी केवीआईसी गोपाल सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा जिल...