भागलपुर, जुलाई 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता मानसी थाना के बलहा गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन सहनी के 39 वर्षीय पुत्र विश्वेश्वर सहनी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दिघौन पंचायत के थलहा गांव में आयोजित दीनाभद्री मेला से रात में बाइक चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना 10 जुलाई के अर्द्ध रात्रि की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक वह थलहा गांव में आयोजित दीनाभद्री मेला में अपनी बाइक खड़ी कर जंपिंग झूला लगा कर चला रहा था। इसी क्रम में बारह बजे रात के करीब अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। बाइक गायब होने के बाद आवेदक ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चल पाया। अंत में थक हार कर उसने शनिवार को थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...