भागलपुर, अप्रैल 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। दो मई से शुरू होने वाली हज यात्रा को लेकर मंगलवार को माडर में हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। राज्य के हज यात्रियों को हज यात्रा पर प्रस्थान करने एवं विदेश में उनके आवासन की अवधि में स्वस्थ रहकर हज की प्रक्रिया पूर्ण करने के उद्देश्य से सभी हज यात्रियों को मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस, ओरल पोलियो वैक्सीन एवं सीजनल इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए विभागीय निदेशानुसार मंगलवार को माडर के मदरसा हुसैनियाँ में हज यात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। उनके द्वारा सभी हज यात्रियों को संबोधित करते हुए यात्रा की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की गई। सिविल सर्जन, खगड़िया के द्वारा गठित टीम ने यह टीकाकरण किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथम...