भागलपुर, जून 5 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी थानांतर्गत टिकटिकिया बहियार में बुधवार देर रात बदमाशों ने मारपीट कर एक दुकानदार को घायल कर दिया। घायल सैदपुर गांव के वार्ड एक निवासी चानो मंडल का पुत्र सुबोध मंडल बताया जा रहा है। गुरुवार को मानसी थाना में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया है। इधर मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द घटना में दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...