भागलपुर, दिसम्बर 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी बाजार में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। जिसके कारण अफरातफरी मच गई। मानसी सीओ आमिर हुसैन ने बताया कि अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी और,जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई का उद्देश्य मुख्य मार्गों को सुलभ बनाना,जाम की समस्याओं से निजात दिलाना है। सीओ ने कहा कि सड़क किनारे सरकारी जमीन अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन पोस्ट ऑफिस रोड, यूको बैंक रोड व मुख्य सड़क के आसपास तक सड़क के दोनों ओर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के क्रम म...