भागलपुर, अक्टूबर 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड में अवस्थित माता कात्यायनी मंदिर जाने वाली पुल पर सोमवार को महाजाम लग गया। जाम के कारण मंदिर जाने आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को दिन के 11 बजे से लेकर एक बजे तक पुल पर जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार माता कात्यायनी मंदिर रोहियार पंचायत में अवस्थित है। मंदिर तक जाने और दियारा इलाके जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। रेलवे के रिटायर पुल से होकर आवागमन करना मजबूरी बनी हुई है। सोमवार को इसी कारण पुल पर अचानक भीड़ जुट गई। जिस कारण पुल पर महाजाम लग गया। जाम के कारण श्रद्धालुओं को पुल पार करने में काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। इस भीषण गर्मी और धूप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...