भागलपुर, सितम्बर 19 -- खगड़िया। खगड़िया प्रखंड के लाभगांव में शुक्रवार को पर्चा के सवाल को बैठक हुई। बेघर भूमिहीन जो वर्षों पूर्व 700 से ज्यादा झोपड़ियां बना कर रहते चले आ रहे हैं,उनकी बैठक लाभगांव फील्ड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डोमन पासवान ने की। बैठक को सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लाभगांव के बेघर गरीब लोग 35 वर्ष पूर्व बाहर के बड़े जमींदार के 37 बीघे जमीन पर सीपीआईएम के नेतृत्व में झोपड़ी बनाकर रहने लगे।उस समय जमींदारों और प्रशासन के द्वारा इन गरीबों पर भरी हमले हुए,मगर बास आंदोलनकारियों ने लाल झंडे के नेतृत्व में काफी धैर्य,संयम और एकता के साथ जमीन पर ना सिर्फ डेट रहे,बल्कि सरकार से लगातार अपने आंदोलन के बल पर पर्चे की मांग भी करते रहे।सरकार के द्वारा लगातार विधानसभा में सीपीआईएम विधाय...