भागलपुर, मार्च 6 -- खगड़िय, एक प्रतिनिधि :विश्व कल्याण एवं मानव में देवत्व की स्थापना को लेकर अलौली प्रखंड के दलान हरिपुर में वेदमाता मां गायत्री प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। अग्नि 8 मार्च को प्रातः 8 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी। गायत्री परिवार खगड़िया के सह संयोजक त्रिभुवन पटेल ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 8 मार्च को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगी। जिसका समापन 11 मार्च को दीप महायज्ञ, टोली विदाई के साथ होने वाला है।जिले के सातों प्रखंडों के गायत्री साधकों का आना सुनिश्चित है।जिला युवा संयोजक रंजन कुमार युथ एक्सपो के लिए लगे हुए हैं। यज्ञ समिति के राजीव कुमार,अनिल कुमार, मोतीलाल, महेश्वर सिंह,मनोज कुमार, जंगी लाल साहू आदि ने बत...