भागलपुर, जून 28 -- खगड़िया । निज प्रतिनिधि मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति के जिला प्रधान कार्यालय का भव्य उद्घाटन शहर के राजेन्द्र नगर में आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रेमशंकर, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार, दंत चिकित्सक डॉ अमित कुमार आनंद व अध्यक्ष,मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति प्रभाकर झा प्रभात, के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि बहुत ही कम समय में जिलावासियों के सहयोग तथा सेवा भावना के बल पर समिति ने दूर- दूर तक अपनी पहचान बनाई है। समिति द्वारा धौरी धर्मशाला के आगे कांवरिया पथ पर संचालित निःशुल्क सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा को देखते हुए पिछले वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था। ज...