भागलपुर, जुलाई 5 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर एक महिला एवं दो शराबियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान दिघौन गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद की पत्नी सैबून उर्फ रेहाना खातून के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के गिरफ्तार महिला पर महिला प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज था, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वहीं बेला नौबाद गांव निवासी विजय साह के पुत्र अंकित कुमार एवं रोहियामा गांव निवासी सूरजू पासवान के पुत्र अवध पासवान को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...