भागलपुर, नवम्बर 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर बारह निवासी जयललन शर्मा के 40 वर्षीया पत्नी रंजू देवी को सांप ने काट लिया। जानकारी पर परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक घटना के समय पीड़िता खेत में धान की फसल की छोपाई कर रही थी, इसी क्रम में सांप ने बाएं हाथ में काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...