भागलपुर, फरवरी 25 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा गांव में महाशिवरात्रि में हो रहे तीन दिवसीय मेला को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मेलाध्यक्ष अम्बिका सिंह, सचिव मुनिलाल सिंह, निर्देशक रामसेवक सिंह, संयोजक अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत यादव व संचालक भीम कुमार ने मंगलवार को बताया कि 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के सांध्य शिव बरात शोभायात्रा के बाद मेला 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। आगामी 27 फरवरी को दिन में बच्चों द्वारा सुपर डुपर डांस प्रतियोगिता व रात्रि में भाई हो तो ऐसा नाटक का मंचन किया जाएगा। वही 28 फरवरी को दिन में सुपर डुपर डांस प्रतियोगिता तथा रात्रि में इंसाफ का तराजू का मंचन नाटक का मंचन किया जाएगा। जबकि 1 मार्च को दिन में सुपर डूपर डांस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला व रात्रि में अंगिका सुपर स्टार गाय...