भागलपुर, जुलाई 5 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता खोज मशाल कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुई। सदर प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता शहर के जेएनकेटी मैदान में एथलेटिक्स हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसए डीपीओ शिवम, खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार व बीईओ धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बताया गया कि छह जुलाई को फुटबॉल बालक और बालिका प्रतियोगिता होगी। वहीं सात जुलाई को कबड्डी बालिका प्रतियोगिता होगी। जबकि आगामी आठ जुलाई को कबड्डी बालिका, साइकिलिंग बालक और बालिका की खेल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...