भागलपुर, फरवरी 14 -- गोग़री, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला तोफिर में मवेशी खरीदने वाले के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना हुई। घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है। पीड़ित गोगरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले मो. उस्मान का पुत्र मो. नेहाल है। उन्होंने गोगरी थाना में शुक्रवार को लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि वे खस्सी-बकरी खरीद-बिक्री का काम करते हैं। खस्सी खरीद करने के मकसद से गुरुवार को वह और उसके पुत्र मो. नकीर ज्योंहि नया टोला तौफिर केडोएस कॉलेज के पास वार्ड नंबर 8 स्थित पहुंचकर खरीदने के लिए खस्सी खोज रहा था कि इसी बीच कई लोगों ने लूटपाट करने की मकसद से सीमेंट के पोल में बांध दिया तथा सभी ने मिलकर लात-घूंसे से उसे व उसके पुत्र मो. नकीर को बेरहमी से पीटा। इसी बीच आरोपी न...