भागलपुर, दिसम्बर 11 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की ई-केवाईसी कार्य अभियान में पकरैल पंचायत में सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी अधिक से अधिक ई-केवाईसी करने में एड़ी चोटी एक कर दिऐ है। तत्परता और लगन से काम करने में जुटे हैं। जिससे ससमय पर ई केवाईसी का काम पुरा किया जा सके। हालांकि कर्मी को कभी- कभी सर्वर या मजदूर नहीं रहने की भी परेशानी झेलनी पड़ती है। घर पर मजदूर नहीं मिलने पर खेत या खलिहान पर जाकर ई-केवाईसी करना पड़ रहा है। पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुबह से शाम तक पंचायत में रहकर मनरेगा मजदूरों का ई-केवाईसी कर रहे है। पंचायत में 2237 मनरेगा मजदूर का नाम है। जिसमें अधिकांश मजदूरों का ई-केवाईसी हो चुका है। आवास सहायक पिंकी कुमारी ने बताया की विभागीय आदेश का पालन करते हुए हर मजदूरों से सम्पर्क करके ई-केवा...