भागलपुर, दिसम्बर 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय आह्वान पर सभी वामपंथी सीपीआई एमएल लिबरेशन माले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मनरेगा के नाम बदलने के खिलाफ शहर में प्रतिवाद मार्च किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया ने कहा कि मोदी की सरकार मजदूरों का पूर्व में मिला हक अधिकार छीनना चाहती है। वही माले नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी का नाम इस देश से मिटाना चाहते हैं। यही कारण है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही योजना मनरेगा का नाम बदला गया है। श्री कुमार ने आगे कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता है तथा आज...