भागलपुर, मार्च 16 -- खगड़िया। नगर संवाददातालोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शनिवार को बैठक की गई। सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक राजीव रंजन कुमार अपने संबोधन ने कहा कि राज्य के औसत मतदान से 10 फीसदी जिले का मतदान प्रतिशत कम है। इसको बढ़ाने को लेकर अलग-अलग गतिविधि करना है एवं लगातार लोगों को जागरूक करना है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बेहतर प्रयास किया जाए। इस बात पर चर्चा की गई। इस मौके पर सीएस डॉ अमिताभ सिन्हा, डीपीएम समेत सभी पी एच सी प्रभारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...