भागलपुर, जुलाई 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के सन्हौली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। लोकतंत्र को सशक्त बनाने और नागरिकों में मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्हौली में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन) के तहत कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में जागरूकता रैली के साथ हुई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयंसेवक, और स्काउट एवं गाइड दल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान "मतदान करें, लोकतंत्र मजबूत करें, हर मतदाता की है अहम भूमिका जैसे नारों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर छात्...