भागलपुर, जुलाई 11 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के तहत कैंजरी के रिक्त पंसस क्षेत्र संख्या 6 एवं सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य पद के लिए करवाए गए मतदान के मतों की गिनती शुक्रवार को आईटी भवन के सभागार में बनाए गए मतगणना हाॅल में संपन्न हो गई। जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रियंका कुमारी एवं वार्ड सदस्य पद के लिए ललिता देवी को निर्वाचित घोषित किया गया। कैंजरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 6 से बिजयी उम्मीदवार प्रियंका कुमारी को 1779, ललिता कुमारी को 1033 एवं अभिलाषा देवी को 295 मत प्राप्त हुए। प्रियंका ने 746 मतों के अंतर से इस पद पर कब्जा जमा लिया। पंचायत समिति का यह पद विजेता उम्मीदवार की सासु मां तारा देवी के निधन के कारण रिक्त हुआ था। वहीं सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 12 से ललिता देवी ने 182 मत ...