भागलपुर, मई 28 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना अंतर्गत कटघरा जाने वाले मार्ग पर अवस्थित पुल के पास गढ्ढे में मक्का भरे ट्रैक्टर बुधवार को पलट गया। ट्रैक्टर चालक ने छलांग लगा दी। जिससे उसकी जान बच गई। बताया गया कि कटघरा गांव से ट्रैक्टर पर मक्का लाद कर जमालपुर बाजार की ओर आ रहे थे कि कटघरा पुल के पास ट्रैक्टर गढ्ढे में पलट गया। पलटने की घटना को देख ट्रैक्टर चालक कूद गया। जिससे उसकी जान बच गई। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय गांव के लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचकर चालक का हाल चाल जाना। जेसीबी से ट्रैक्टर को गढ्ढे से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...