भागलपुर, अगस्त 5 -- बेलदौर, एक संवाददाता। फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर फुलवड़िया डीह के निकट से एक बाइक की चोरी कर ली गई। हलांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की बताई जा रही है। पीड़ित सकरोहर गांव निवासी राजपति राम के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि वह पूजा- अर्चना के लिए मंदिर परिसर में बाइक खड़ी कर मंदिर गए थे। वहां से लौट कर आने के बाद बाइक को वहां से गायब पाया। गायब होने के बारह घंटे तक चोरी हुई बाइक के नहीं मिलने की खबर है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...