भागलपुर, अप्रैल 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बछौता पंचायत के भिरयाही महादलित टोला में शनिवार को समग्र विकास अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम अमित कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों को सेबोधित करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत महादलित परिवारों को देना है। इसके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को पत्र वितरण किया गया। सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस मौके पर बीडीओ पूरण साह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...