भागलपुर, जनवरी 10 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले की पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पसराहा थाना पुलिस ने एनएच 31 पर घेराबंदी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सीरप की खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वैशाली जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 स्थित वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर वाहन के भीतर से 740 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से वाहन सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा गांव निवासी नाथू राय के पुत्र संतोष कुम...