भागलपुर, सितम्बर 15 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में सोमवार की सुबह हुई भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट व अनुमंडल कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया। दोनों कार्यालयों के परिसर के मुख्य गेट से पोर्टिको तक जलजमाव की स्थिति बन गई। जलनिकासी को लेकर किसी भी प्रकार की व्यवस्था इस परिसर में नहीं है। इसके कारण बारिश का पानी पूरी तरह से कार्यालय परिसर में जमा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दोनों कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के मुख्य कार्यालय का संचालन होता है। ऐसे में कार्यालय आने वाले कर्मियों व अधिकारियों के साथ ही आमलोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने ने कहा कि तत्काल कार्यालय परिसर से अस्थायी जलनिकासी की व्यवस्था की जाए। जिससे जलजमाव से मुक्ति मिल सके। वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर में दुकान के सामने भी पूरी तरह से जलजमाव की...