भागलपुर, फरवरी 22 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खगड़िया में शनिवार को भारत स्काउट एवं गाइड का चिंतन दिवस धूमधाम से मना,या गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि सिंह मीणा का स्वागत विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के प्रभारी श्री एनके मेहता ने स्कार्फ पहनाकर किया श्री एमके विश्वकर्मा ए एल टी भारतीय स्काउट एवं गाइड द्वारा मंच का संचालन किया गया। कक्षा नवमी के छात्र कुमार गौतम द्वारा फ्लैग ब्रेक उत्सव से संपन्न हुआ। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन पर उनके योगदान एवं बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए प्राचार्य द्वारा इस अवसर पर सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया। अंत में सर्वधर्म प्रार्थना हुई। इसमें विद्यालय के कला शिक्षक सुजीत गुप्ता, विज्ञान शिक्षिका रेखा मेहता एवं प्राथमिक...