खगडि़या, जून 30 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, खगड़िया में रविवार को आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न भगत ने की। वहीं बैठक की विधिवत शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं सेवा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई तथा तथा दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं फूल माला देकर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश उपस्थित हुए। उन्होंने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं मंडल महामंत्रियों के साथ संगठनात्मक गतिविधियों, कार्य विस्तार, बूथ सशक्तिकरण तथा आगामी चुनावी हमें दस करण...