भागलपुर, अगस्त 8 -- बेलदौर, एक संवाददाता। भाजपा बेलदौर मंडल की शुक्रवार को नगर पंचायत सरकार भवन बेलदौर में मंडल अध्यक्ष पप्पू साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 12 अगस्त से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इसमें प्रमुख रूप से पार्टी के द्वारा प्रस्तावित तिरंगा यात्रा के लिए निर्धारित 12 अगस्त के बारे में जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने के लिए व्यापक विचार विमर्श किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को 15 अगस्त के दिन हर घर में एक अभियान चलाकर मतदाताओं को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए सभी छुटे योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ऐसे नए मतदाताओं को आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया गया।...