भागलपुर, जून 14 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि कारवां ए मोहब्बत के बैनर तले आगामी 15 जून को भागलपुर में हॉट एंड हेट स्पीच , दुष्प्रभाव , कारण निवारण एवं हमारी भूमिका विषयक जोनल स्तरीय विचार गोष्ठी - कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। है। कारवां ए मोहब्बत के संयोजक किरण देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को बताया कि खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, मुंगेर लखीसराय, जमुई,भागलपुर, बांका कटिहार, नवगछिया व बेगूसराय के सौ चयनित प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यशाला के विषय का शाब्दिक अर्थ "हॉट स्पीच" का अर्थ "गर्म भाषण या उत्तेजित भाषण, उकसाऊ भड़काऊ भाषण तथा हेट स्पीच का अर्थ घृणास्पद व नफरती भाषण होता है।उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति या समूह के खिलाफ नस्ल, जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेदभावपूर्ण और अपमानजनक संबोधन करना, जो सामाजिक शांति के लिए खतरा उत्पन्न क...