भागलपुर, अक्टूबर 14 -- बेलदौर,एक संवाददाता। महिनाथ नगर गांव में भंवरे के काटने से गांव के एक वृद्ध किसान पांचू रजक की मौत मंगलवार को हो गई। उसके शव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा जानकारी के मुताबिक गत रविवार की दोपहर में महिनाथ नगर गांव के वृद्ध पांचू रजक गांव के पश्चिम बहियार में स्थित बांसबिट्टा में बांस काटने के लिए गए हुए थे। इसी क्रम में उसका पैर भंवरे के झुंड वाले घोंसला से टकरा गया। इस घटना के बाद भंवरे का झुंड वृद्ध किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए परिजनों ने गांव के पड़ोस में स्थित सहरसा जिला के काशनगर बाजार के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया,, लेकिन परिजन रेफर होने के बाद उसे अपने घर ले आया। जहां उसकी सोमवार की देर रात ...