भागलपुर, सितम्बर 29 -- बेलदौर,एक संवाददाता प्रखंड के कैंजरी पश्चिम पार के चार वार्ड के ग्रामीणों की बैठक गांव के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में पूर्व पंसस इंदल यादव की अध्यक्षता में हुई, बैठक में काली कोसी नदी में पुल का निर्माण एवं पश्चिमी पार कैंजरी को बारहमासी सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों से डीएम सहित अन्य सक्षम अधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर अवगत करवाने का फैसला लिया गया। वोट वहिष्कार का समर्थन करने वाले पूर्व पंसस इंदल यादव ने सोमवार को बताया कि उनलोगों के लिए आवागमन का एक मात्र साधन इक्कीसवीं सदी के एक चौथाई वर्ष गुजर जाने के बाद भी नाव ही बनी हुई है। बैठक को संबोधित करते हुए जागरूक लोगों ने कहा कि आजादी के बाद से ह...