भागलपुर, जुलाई 5 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत बेलदौर को नगर के रूप में विकसित करने के लिए नगर पंचायत के द्वारा रूप रेखा तैयार कर नगर आवास विभाग को भेज दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश राय ने शनिवार को बताया कि पूरे नगर पंचायत को जगमगाने के लिए 1900 स्ट्रीट लाइट सभी टोले- मोहल्ले के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। वहीं नगर पंचायत मुख्यालय के बाजार में सात लाख रुपएन के लागत से पांच हाईमास्ट टावर चिन्हित स्थलों पर लगा दिया गया है। पूरे नगर पंचायत को तीसरी आंख से निगरानी के लिए 80 सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य एक माह के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अशोक सम्राट भवन के लिए कबीर मठ के निकट बारह डिसमिल जमीन, नगर सरकार भवन के लिए 28 डिसमिल, पार्क के लिए डेढ़ एकड़, हाट लगाने के लिए पेट्रोल पंप के निकट, बस स्टैंड ...