भागलपुर, जनवरी 19 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के बेली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में प्रतिष्ठित बिहार स्टेट एम्मेच्योर रेटेड चेस चैम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ी शुभम उपविजेता बने। यह प्रतियोगिता 15 से 18 जनवरी तक करायी गई थी। जिसमें बिहार राज्य के अलग- अलग जिले से 214 खिलाड़ियौ ने भाग लिया था। इस राज्यस्तरीय प्रतिष्ठित शतरंज चैम्पियनशिप में बिहार के कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी ने अपना अपना दांव चला। जिसमें खगड़िया के स्टार शतरंज खिलाड़ी शुभम कुमार भी शामिल हुए। चैम्पियनशिप के मुख्य निर्णायक सह अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव जाने माने अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर नन्दकिशोर श्रीवास्तव नें बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड के मैच में पटना के पीयुष कुमार और खगड़िया के शुभम...