भागलपुर, जून 2 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि बिहार बदलाव कार्यक्रम को लेकर जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर आगामी 8 जून को खगड़िया आएंगे। जन सुराज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह खगड़िया विधानसभा प्रभारी सिकन्दर आजाद वक्त ने सोमवार को बताया कि प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर आगामी 8 जून को शहर के मथुरापुर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेगें। आजाद ने कहा कि बिहार बदलाव को लेकर पूरे बिहार में जन सुराज पार्टी में एक से एक नेता एवं कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मथुरापुर खेल मैदान में प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...