भागलपुर, अगस्त 4 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोड़ गांव स्थित कांवर दुकान संचालक की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई I मृतक रहीमपुर मोड़ गांव निवासी वासुदेव दास का 22 वर्ष पुत्र राजा कुमार बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रहीमपुर मोड़ पर अपनी कांवर की दुकान चल रहा था I इसी दौरान होल्डर से बल्ब खोल रहा था I उसके हाथ की अंगुली का संपर्क होल्डर में प्रवाहित करंट से हो गया। करंट के संपर्क में आते ही उसे जोरक झटका लगाI जोर का झटका लगते ही वह जमीन पर गिरकर वेहोश हो गयाI स्थानीय ग्रामीण आदि के सहयोग से उसे उठाकर स्थानीय सीएससी लाया गया I मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया I वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक राजा अपने तीन भाइयो...