भागलपुर, अगस्त 9 -- बेलदौर । एक प्रतिनिधि जिले के बेलदौर थानांतर्गत बलैठा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी गंडोरी यादव की 50 वर्षीया पत्नी अनिता देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी गंडोरी यादव की दिव्यांग पत्नी अनिता देवी अपनी छत पर कपड़ा सुखाने के लिए बने अलगनी पर गीला कपड़ा फैला रही थी। बताया जाता है जिस अलगनी पर उसने गीला कपड़ा फैलायी उसमे पहले से बिजली करंट प्रवाहित हो रही थी। जिसकी चपेट में वह आ गई। करंट की चपेट में आते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर बेलदौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की स्थलीय जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला के पति एवं पुत्र परदेश में है। इधर...