भागलपुर, अगस्त 10 -- गोगरी,एक संवाददाता गोगरी प्रखंड क्षेत्रो में बाढ़ का विकराल रूप देखते हुए प्रशासन ने पीड़ितों के लिए 11 स्थानों पर रविवार से सामुदायिक रसोई चालू किया गया। गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि बन्नी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य विद्यालय चैधा, पंचायत भवन टेमहा बन्नी, शिव मंदिर बन्नी, इंग्लिश बन्नी, झिकटिया पंचायत में शिव मंदिर भदलय, बोरना पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी बोरना ढाला, गोगरी पंचायत में सामुदायिक भवन कुंडी, तारा मध्य विद्यालय गोगरी, जीएन बांध रामपुर, नगर परिषद क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए मीरगंज ठाकुरबाड़ी एवं मध्य विद्यालय उसरी में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था शुरू की गई है। सीओ ने बताया कि घर छोड़ पर यत्र तत्र रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को पॉलीथिन सीट का वितरण किया गया है। शरण स्थल पर लाइट की सुविधा एवं शौचालय की ...