भागलपुर, अप्रैल 7 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थानान्तर्गत बख्तियारपुर गांव के पास सोमवार की सुबह एनएच 31 पर बालू लदे ट्रक से टक्कर में बाइक सवार भागलपुर जिले के एक युवक की मौत हो गई। मृतक भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के ढोरिया गांव निवासी विपीन मंडल का 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह बेगूसराय जिले के आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी में फिल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। बेगूसराय अपनी ड्यूटी पर जाने के क्रम में ओवरटेक के दौरान पूरब दिशा की ओर जा रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालू लदे ट्रक भी घटना के बाद उत्तर दिशा की ओर पलट गया। ट्रक पलटने से एनएच किनारे चर रही दो बकरियों की भी दबकर मौत हो गई। वही चालक फरार हो गया। घटना के बाद एन...