भागलपुर, अगस्त 29 -- बेलदौर, एक संवाददाता। डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 18 रोहियामा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी को सांप ने काट लिया। जानकारी पर उसकी मां नीतू देवी ने पहले स्थानीय स्तर पर इसका झाड़ फूंक कर ठीक करवाने की कोशिश की, लेकिन मामला बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालात नियंत्रण में बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की सबेरे की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक घरेलू कार्य करने के दौरान सांप ने काट लिया। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने हालत में सुधार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...