भागलपुर, फरवरी 20 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी के ऐतिहासिक रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले गुरुवार को आयोजित सौ मीटर के बालकों की दौड़ प्रतियोगिता के सौ मीटर की दौड़ में सौरव कुमार पंडित ने बाजी मारी। वही द्वितीय स्थान पर राजीव कुमार रजक और तृतीय स्थान पर विकास कुमार तांती रहे। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी धावकों को संबोधित करते हुए आयोजक व नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन से हमारी कार्य क्षमता में काफी गिरावट होती है। साथ ही पैसे की बर्बादी और स्वास्थ्य का नुकसान होने के साथ समाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। इसलिए मादक पदार्थ का सेवन कभी नहीं करना चाहिए। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पटेल सेबा समिति मानसी के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि मानसी के ...