भागलपुर, मई 11 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित बागमती नदी के रोहियार घाट पर नहाने के दौरान लापता बालक का रविवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर लिया। हो गया। मृत बालक रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी उमेश साह का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम एसडीआरएफ की टीम को लापता बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। हालांकि स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लापता की खोजबीन की जा रही थीं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालक रोहियार घाट पर नहाने के लिए गया हुआ था। अचानक ज्यादा गड्ढे पानी में चल जाने के कारण बालक नदी में लापता हो गया। इधर चौथम सीओ रविराज ने बताया कि लापता बालक का शव बरामद कर लिया गया है। आवश्यक प्रक्रिया के बाद मृत बालक के आश्रित को ...