भागलपुर, नवम्बर 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बाइक में एक यात्री बस की ठोकर लगने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। घायल युवक सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव निवासी श्यामसुंदर ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत ठाकुर बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार की अपराह्न में पीडब्ल्यूडी सड़क बेलदौर भगवती स्थान के निकट की है। परिजनों के मुताबिक घटना के समय पीड़ित महेशखूंट की ओर से बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर यात्री बस ने बाइक में ठोकर मार दी। घटना की फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। थानाध्यक्ष

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...