भागलपुर, जुलाई 30 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के सतीशनगर रेलवे ढालासे दुधैला जाने वाली सड़क के पुलिया के पास एक गड्ढे में मिले अज्ञात युवक के शव की बुधवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि युवक का तैरता हुआ शव मंगलवार को बरामद किया गया था। शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पसराहा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सतीशनगर रेलवे ढाला से दक्षिण दुधैला जाने वाली सड़क के पुलिया के पास एक गड्ढे के झाड़ी में युवक का तैरता लावारिश शव मिला। शव के शरीर पर लाल हाफ टी-शर्ट, ब्लेक जींसस टाइप का पायजामा, उजला जूता व काला दाढ़ी है। उम्र लगभग 35 वर्ष है। थानाध्यक्ष संजय कुमार विस्व...