भागलपुर, अप्रैल 25 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के बलुआही स्थित स्मार्ट वुड में शुक्रवार की तड़के तीन बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गए। घटना के समय मॉल में कोई स्टॉफ नहीं था। जिससे किसी की जान नही गई। वहीं आग लगने से लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के फर्नीचर जल जाने की बात कही जा रही है। आग की तेज लपटें देखते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। वही आग की लपटें देखते ही देखते दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। आग की भयावहता को देखते हुए लोग नजदीक जाने या बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा एक घंटा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझायी गई। इधर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामानों के नुकसान का सही पता फिलहाल नही चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...