भागलपुर, जून 2 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विभिन्न वार्डों में प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने को लेकर स्वच्छताकर्मियों के द्वारा सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छताकर्मी चौक- चौराहे, हाट बाजार सड़क व नदी तलाब के किनारे प्लास्टिक का उठाव किया। स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने गांव- गांव जाकर लोगों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल के उपयोग से होनी वाले नुकसान की जानकारी दे रहे है। उन्होंने ने बताया कि प्लास्टिक व थर्मोकॉल से जल, वायु तथा भूमि प्रदुषित होती है। जो मनुष्य के सेहत के लिए बहुत घातक है। बाजार से सब्जी की खरीदारी करने के लिए साथ में जूट व कपास के बने थैला लेकर जाएं। किसी भी कार्यक्रम के भोज में थर्मोकॉल की जगह सखुआ के पत्तल का उप...