भागलपुर, मार्च 10 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मो. रिजवान की 20 वर्षीया पुत्री शबाना खातून की सूई देने के दौरान सदर अस्पताल में सोमवार को मौत होने से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। । हंगामा की खबर मिलते ही चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सिन्टू कुमार ने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। घटना की सूचना मिलने पर रामपुर सरपंच नूर आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि 14 दिन पूर्व नवविवाहिता का प्रसव गोगरी रेफरल अस्पताल में हुआ था। जिसके बाद नवविवाहिता को कमजोरी होने के कारण गोगरी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, लेकिन डाक्टरों ने जांच करने के बजाय तुरंत सूई दी और प्रसूता...