भागलपुर, अक्टूबर 13 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरानसोमवार को जच्चा और बच्चा की सोमवार को मौत गई। वही, शौचालय में नवजात का शव रखने पर परिजनों ने नाराजगी जताई। मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की दोपहर प्रसव के लिए आई एक प्रसुता एवं उसके नवजात की मौत हो गई। बताया गया कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वही मृत नवजात को शौचालय के एक कोने में रख दिया गया। जानकारी के मुताबिक बंदेहरा गांव निवासी रामकिशन यादव की पुत्री मनीषा कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद रविवार दोपहर के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम तक सब कुछ ठीक-ठाक था। लेकिन देर रात अचानक अत्यधिक प्रसव पीड़ा के बाद उसने एक नवजात को जन्म दिया। चिकित...