भागलपुर, जून 6 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। गंगा समग्र के स्वयंसेवकों द्वारा प्रखंड गोगरी के बोरना गंगा घाट में साफ सफाई कर भव्य गंगा आरती का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रांत जैविक खाद्य संयोजक डॉ सलील कुमार ने कहा कि गंगा आरती करने से हमारे जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मकता आती है। जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि प्रत्येक माह गंगा आरती होना चाहिए। वही जिला संयोजक गणेश प्रजापति जी ने कहा कि गंगा में नहाने वक्त शैम्पू का उपयोग नही करना चाहिए। शैम्पू जलीय जीव को हानि पहुंचता है। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में सभी की सहयोग की जरूरत है। मां गंगा पाप विनाशनी, मुक्ति दाता कहलाती है। गंगा आरती करने के बाद प्रसाद का वितरण किया। मौके पर गंगाश्रित संयोजक संजय तिवारी, बोरना गंगा घाट संयोजक मंजीत क...